महासमुन्द
महासमुंद, 8 अक्टूबर। नवरात्र श्रृंगार पंचमी पर कल नगर सहित अंचल की शक्तिपीठों तथा पंडालों में स्कंदमाता सहित शक्ति की विशेष पूजन तथा श्रृंगार किया गया। कल अन्य दिनों की अपेक्षा शहर की सडक़ों तथा मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ती रही। अन्य दिनों जहां रात 10 बजे भीड़ समाप्त हो जाती थी, कल रात 11 बजे तक सडक़ों में भीड़ रही। इसके अलावा शहर के एक दो स्थानों पर भक्त सांग बाना धारण कर जसगीत पर थिरकते रहे।
इस तरह नगर सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। मां दुर्गा की नवरुपों की उपासना में भक्त लीन हैं।
शाम होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही है। मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। जगह-जगह जसगीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। देवी दर्शन करने लोग मंदिरों में पहुंच रहे और मनोकामना पूर्ति की मन्नते मांग रहे हैं। नगर के प्रमुख महामाया, कॉली, शीतला, खल्लारी सहित अन्य मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराए गए हैं।