महासमुन्द
रामचरित मानस गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
05-Oct-2024 6:54 PM
महासमुंद, 5 अक्टूबर। बसना में बुधवार को गांधी जयंती पर रासेयो इकाई के द्वारा रामचरित मानस गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए सत्य, अहिंसा के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताकर उनके जीवन मूल्यों का व्याख्या किया। इस दौरान दिव्य ज्योति मानस मंडली द्वारा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम भजन से कार्यक्रम का शुरुआत कर भक्तिमय प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधा। इस मौके पतीत पावन सीता राम भजन की भक्तिमय प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर एनके प्रधान, संतोष सोनी, पीतांबर कश्यप, नीरज साहू, गजेंद्र साहू, सुमित अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।