सरगुजा

संदीप हत्याकांड: एक और आरोपी गिरफ्तार
04-Oct-2024 10:43 PM
संदीप हत्याकांड: एक और आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी ठेकेदार अब भी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 4 अक्टूबर। संदीप हत्याकांड में सरगुजा पुलिस ने गोदाम रखवाली में शामिल एक अन्य आरोपी को गोवा से पकडक़र गिरफ्तार किया। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ़्तारी पर 40 हजार रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

गौरतलब है कि थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उफऱ् संदीप लकड़ा की हत्या कर उसकी लाश को ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में दफना कर व ऊपर कांक्रीट करा दिया था। सरगुजा पुलिस ने मृतक दीपेश उफऱ् संदीप लकड़ा की लाश को निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे से बरामद किया एवं 7 आरोपियों प्रत्युश पाण्डेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी,शैल शक्ति साहू,गौरी तिवारी, दीपांशु महाराज,जहांगीर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी मो सब्बा अंसारी का पता तलाश कर गोवा से पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम मो. सब्बा अंसारी झारखण्ड का होना बताया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना 7 जून को आरोपियों द्वारा दीपेश उफऱ् संदीप लकड़ा को मारपीट कर अत्यधिक घायल अवस्था में हाथ पैर बांधकर आमाटोली गोदाम में बंद किये जाने के पश्चात पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जहांगीर अंसारी के साथ में उक्त गोदाम की रखवाली की गई थी।

 आरोपी मो. सब्बा अंसारी द्वारा हत्या की घटना से अवगत होने के पश्चात भी प्रकरण की सूचना पुलिस को न देकर आरोपियों का सहयोग करना पाया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने पर प्रकरण में बतौर आरोपी नाम जोडक़र आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।

 प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी का मामले में गिरफ़्तारी किया जाना शेष है। पुलिस टीम सरगर्मी से फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही है। जल्द ही मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news