सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 अक्टूबर। सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विजयादशमी महापर्व पर 12 अक्टूबर को विशाल रावण दहन व भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम होगा।
सरगुजा सेवा समिति के महासचिव संजय अग्रवाल ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को मानसगान प्रतियोगिया का शुभारंभ प्रात: 11 बजे से स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के हॉल के होगा व समापन 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे किया जाएगा । इसके साथ ही 9 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से कला केंद्र मेदान मैं शैला नृत्य व शुगा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे श्री राम मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय पी.जी.कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी, जहाँ विशाल रावण दहन व भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम सम्मानित अतिथियों व सभी सम्मानित नागरिक बंधुओं के बीच सम्पन्न होगा।