सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 अक्टूबर। अम्बिकापुर के बस स्टैंड के पास नाला पर बने शासकीय स्लैब को नगर पालिक निगम की उडऩदस्ता टीम ने तोड़ दिया, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
बताया गया कि निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत के मौखिक आदेश पर नाला पर बने शासकीय स्लैब को तोड़ दिया गया।
बस स्टैंड के लोगों का कहना है कि जनता के टैक्स के रूपए का दुरुपयोग करके नुकसान पहुंचाया जा रहा है, नाला पर बने स्लैब को तोड़ा गया है जिससे शासकीय सम्पत्ति का नुक़सान हुआ है। नाला के ऊपर बने स्लैब को तोडऩे से बदबू और बीमारी फैलेगी।
वहीं फुटपाथ में व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम की टीम ने जानबूझकर ऐसा की है ताकि हम वहां अस्थाई रूप से अपना ठेला न लगा पाएं।
त्योहार के सीजन में हमारा रोजगार छिन गया है, जिसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की टीम उनसे टैक्स लेने के बावजूद आए दिन परेशान करती है।