दुर्ग

वंशावली बनाने पटवारी ने की आनाकानी, शिकायत
04-Oct-2024 4:21 PM
वंशावली बनाने पटवारी ने की आनाकानी, शिकायत

दुर्ग, 4 अक्टूबर। वंशावली बनाने में पटवारी द्वारा आनाकानी करने से परेशान एक व्यक्ति ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने मांग मांग की है। 

शिकायतकर्ता ने पटवारी के व्यवहार को लेकर भी रोष जताया है। शिकायतकर्ता ग्राम डुण्डेरा निवासी तामेश्वर बारले का कहना है कि वे अपने भाई झम्मन लाल बारले के बच्चों की वंशावली बनवाले के लिए प ह नंबर 48 रुआबांधा में पदस्थ पटवारी देवेन्द्र देशमुख के पास गए थे तो पटवारी ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया साथ ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। 

इससे वे बहुत आहत है वंशावली के लिए सभी दस्तावेज होने के बाद भी बनाने में आना कानी किया गया। ऐसा कर उनका समय भी बर्बाद किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news