बलौदा बाजार

महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में बृजमोहन व शिवरतन हुए शामिल
04-Oct-2024 3:50 PM
महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में बृजमोहन व शिवरतन हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 अक्टूबर।
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा शामिल हुए। यह कार्यक्रम श्री अग्रसेन भवन लिंक रोड भाटापारा में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी को माला अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। उसके बाद अतिथि बृजमोहन अग्रवाल एवं शिवरतन शर्मा को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 

बृजमोहन अग्रवाल ने अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की बधाई से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अग्रवाल समाज को समाज की अगुवाई करने वाला बताया। उन्होंने समाज से एकजुट होने की अपील की जिसके लिए उन्होंने गुरुमंत्र भी दिया। बृजमोहन का कहना था कि समाज का हर एक व्यक्ति जिस दिन समाज के प्रत्येक गरीब बच्चे की शिक्षा, गरीब लकड़ी की शादी की जिम्मेदारी लेगा और जिस दिन किसी गरीब की पैसे के आभाव में मौत नहीं होने देगा, उस दिन अग्रवाल समाज वास्तव में एकजुट माना जायेगा। 

उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक काम करने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को संस्कारी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने माता पिता की सेवा को सर्वोपरी बताया। जिसके जरिए समाज और परिवार को एकजुट किया जा सके।

कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज की सेवा और सम्मान अग्रवाल समाज की परंपरा रही है। सभी धार्मिक स्थलों में धर्मशालाएं, स्कूल, महाविद्यालय, चिकित्सालय आदि अग्रवाल समाज द्वारा देश भर में संचालित की जा रही है। अग्रवाल समाज एक सक्षम और समृद्ध समाज का रूप धारण कर चुका है और राष्ट्र की तरक्की में अपना अहम योगदान सुनिश्चित कर रहा है।

शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समतामूलक समाज की स्थापना की थी। बिना किसी भेदभाव के वे अपनी प्रजा को एकजुटता और परस्पर सहयोग की प्रेरणा देते रहे। उनके राज में सर्वसमाज द्वारा हर जरूरतमंद को रोजगार के लिए एक रुपैया और घर बनाने एक ईंट प्रदान करने की परंपरा थी। आज के दौर में महाराजा अग्रसेन द्वारा प्रारंभ की गई श्रेष्ठ परंपराएं अनुकरणीय है। 

बृजमोहन अग्रवाल एवं शिवरतन शर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समाज को बधाई शुभकामनाएं दी और कवि सम्मेलन का आनंद लिया एवं लोकप्रिय कवियों के उद्गार को सुना।

उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष, पदाधिकारी,,युवा मंडल, महिला मंडल के पदाधिकारी एवं समाज के बड़े बुजुर्ग,महिला,युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news