बलरामपुर
एसईसीएल भटगांव परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
25-Sep-2024 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 25 सितंबर। एसईसीएल भटगांव के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई और लोगों को सफाई कर सभी जगहों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान वहा सायकल स्टैण्ड और मोटरसाइकल स्टैंड के लिए जगह का भी चयन किया गया, ताकि सुव्यवस्थित रूप से पार्किंग किया जा सके।
इस दौरान विभागाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छ और सुंदर भारत बनाने में अपना सहयोग दिया। बताया गया कि एक मुहिम चलाकर अन्य सभी स्थानों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संचालन बिश्नोई, महाप्रबंधक कार्मिक बीसी सेठी, कार्मिक प्रबंधक, अरुण सिंह, राहुल तरानी, एके सिंह, विनोद बिहारी शर्मा व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे