बलरामपुर
लावारिस वाहनों की नीलामी
20-Sep-2024 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 सितंबर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस कार्यालय बलरामपुर - रामानुजगंज के निर्देशानुसार थाना एवं चौकी में जब्त, लावारिस कुल 177 वाहनों का ऑफसेट मूल्य निर्धारित कर वाहनों की नीलामी रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में संपन्न हुई।
निविदाकारों द्वारा 561 निविदा फार्म भरकर जमा किया गया था, जिसे गठित समिति के द्वारा निविदा कारों के समक्ष निविदा खोली गई, नीलामी के नियम एवं शर्तों के अनुरूप 37 फॉर्म को निरस्त किया गया, तथा 524 निविदा फार्म को थाना चौकी वार व्यवस्थित कर निविदा फॉर्म में प्रस्तुत भाव दर को लाउडस्पीकर के माध्यम से निविदा कारों को पढक़र सुनाया गया।
निविदा कारों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति को मौके पर ही गठित समिति द्वारा निराकरण किया गया जिसकी सहमति निविदाकारों द्वारा भी दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे