बलरामपुर

तीन दिनों से बारिश, नदी-नाले उफान पर
17-Sep-2024 10:30 PM
तीन दिनों से बारिश, नदी-नाले उफान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,17 सितंबर। नगर एवं आसपास क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हो गए हैं, जिससे आमलोगों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अत्यधिक बारिश से बाजार भी सूना पड़ गया है।

यहां की जीवनदायिनी कन्हर नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण एनीकट के पास लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों में चिंता बढ़ा दी है। अभी तक तो बारिश खेती के हिसाब से ठीक हुआ है परंतु यह अगर आने वाले दिनों में जारी रहेगी तो धान के लिए  नुकसानदायक हो सकती है।


अन्य पोस्ट