बलरामपुर

गौ हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार
17-Sep-2024 10:22 PM
गौ हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

रामानुजगंज, 17 सितंबर। गौ हत्या के तीन आरोपियों को सनावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ 13 सितंबर की शाम को 5 आरोपी मिलकर चैनपुर के चोरपनिया बांध के पास गाय के बछड़े की हत्या कर गौ मांस को आपस में बांट लिए थे और बछड़े की चमड़ी एवं अन्य अंगों को बांध में फेंक दिए थे। रविवार की सुबह ग्रामीण मवेशी चराने के लिए जंगल गए तो उन्होंने बांध के पानी में उक्त गाय के फेंके गए अंगों को पानी में तैरते देखा तथा वहीं पास में गाय की हत्या के निशान भी दिखाई दे रहे थे तथा गाय बांधने वाला खूटा और रस्सी भी वहीं पर पड़ा था।

इस संबंध में थाना सनावल में सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर बछड़े के पानी में फेके गए शरीर के अंगों को बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की।

जानकारी मिली कि एक आरोपी कुछ दिन पहले कहीं से बछिया खरीद कर लाया था, जिसे एक अन्य आरोपी को चराने के लिए दिया था। उक्त बछड़े को 13 सितंबर की शाम करीब 5 बजे दो आरोपी पैदल चोरपनिया जंगल  की ओर ले जाते हुए देखे थे, उक्त बछिया उस दिन से आरोपी के घर पर दिखाई नहीं दे रहा है।

संदेहियों के घर में दबिश देकर पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस के डर से हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू और टंगिया को डिंडो के जंगल में छुपा दिए थे । े आरोपियों के कथन के आधार पर डिंडो जंगल से जब्त किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ हत्या के दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट