बलरामपुर

कार्यकर्ताओं की मेहनत से सदस्यता लक्ष्य को पूरा करेंगे- रामविचार नेताम
17-Sep-2024 4:25 PM
 कार्यकर्ताओं की मेहनत से सदस्यता लक्ष्य को पूरा करेंगे- रामविचार नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,17 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में विधानसभा रामानुजगंज स्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक कृषि मंत्री रामविचार नेताम , पूर्व सांसद कमलभान सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के अध्यक्षता में  अयोजित की गई ।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है और आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत से लक्ष्य पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है संगठन पर्व स्टार अभियान चल रहा है प्रत्येक 5 वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्रक्रिया होती है।

सदस्यता अभियान की समीक्षा  करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का जिम्मेदारी सौंपी है।

इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, अजीत सिंह, जिला महामंत्री दिन्नानाथ यादव, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता, अरुण केशरी, बंसीधर गुप्ता, बलवंत सिंह,भानुप्रकाश दिक्षित,  जितेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश गुप्ता,गौतम सिंह, अजय यादव, अशिवनी गुप्ता, अंश सिंह,  दिवाकर मुखर्जी, रजनी सोनी , राजकुमार यादव ललन पाल सुनील तिवारी सहित सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ यादव आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश सोनी ने किया।


अन्य पोस्ट