बलरामपुर
नदी पार करते बहे चाचा- भतीजा
16-Sep-2024 10:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,16 सितंबर। सोमवार को बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिलमा में नदी पार करते हुए दो ग्रामीण पानी के तेज बहाव में बह गए। दोनों ग्रामीण रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।
क्षेत्र में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर है। इसी दौरान चिलमा निवासी पहाड़ी कोरवा लालसाय एवं प्रभु जो कि रिश्ते में चाचा भतीजा हैं, देवरी डाँड़ गए हुए थे। दोनों दोपहर करीब एक बजे जब देवरी डाँड़ से वापस अपने घर चिलमा जा रहे थे, इसी दौरान वे सासु नदी में तेज बहाव में बह गए।
घटना के वक्त वहाँ मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने देख कर इसकी जानकारी गाँव वालों की दी। जिसके उपरांत पस्ता पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे