बलरामपुर

177 वाहनों की बलरामपुर रक्षित केंद्र में 17 को नीलामी
15-Sep-2024 10:04 PM
177 वाहनों की बलरामपुर रक्षित केंद्र में 17 को नीलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,15 सितंबर। जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत थाना एवं चौकी में जब्त, लावारिस वाहनों की नीलामी की जा रही है। इसके लिए रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में नीलामी/निविदा फार्म का वितरण किया जा रहा है।

जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस कार्यालय बलरामपुर - रामानुजगंज के निर्देशानुसार इकाई अंतर्गत थाना एवं चौकी में जब्त, लावारिस कुल 177 वाहनों का ऑफसेट मूल्य निर्धारित कर वाहनों की नीलामी 17 सितंबर को किया जाना नियत है। जिसके तारतम्य में नीलामी/निविदा फार्म रक्षित आरक्षी बलरामपुर में वितरण किया जा रहा है। जिसे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्धारित शुल्क 10/- अदा कर प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट