बलरामपुर

2 बाइक से 5 युवक आए थे...
11-Sep-2024 8:58 PM
2 बाइक से 5 युवक आए थे...

कट्टे की नोक पर 15 मिनट के अंदर 6 करोड़ का सोना लूट भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 11 सितंबर। आज दिनदहाड़े रामानुजगंज नगर के हृदय स्थल पुराना नगर पालिका एवं वर्तमान गांधी चौक में स्थित राजेश ज्वेलर्स में तीन लुटेरे घुसे और संचालक राजेश सोनी से मारपीट कर सिर पर बंदूक के बट से वार कर दुकान का सारा सोना लूट लिए, जो करीब 8 किलो था। जिसकी कीमत 6 करोड़ के करीब आंकी जा रही है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे।  लूट के बाद दो बाइक से पांच लोग झारखंड की ओर भागे हैं।

बुधवार दोपहर करीब 1.15 बजे  3 लोग जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है,नगर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान राजेश ज्वेलर्स में घुसे, जिसमें से 1 लाल शर्ट एवं दो सफेद शर्ट पहने थे। घुसने के साथ ही वहां पहले से बैठे दंपति ग्राहक का मोबाइल लूट लिए एवं उसके बाद काउंटर के अंदर जाकर देसी कट्टा के बट से राजेश सोनी के सिर पर वार किया एवं मारपीट की, जिससे राजेश लहूलुहान हो गया एवं उसे दुकान के कोने में बैठा दिया और सभी सोने के ज्वैलरी को पीला रंग के बोरा में भरे व लॉकर में रखे सोने के बिस्कुट एवं अन्य ज्वेलरी को भी भरकर 15 मिनट के अंदर दो बाइक से झारखंड की ओर फरार हो गए।

राजेश घटना के बाद तत्काल बाहर निकलकर हो हल्ला किया एवं पीछा किया परंतु वे झारखंड की ओर निकल गए। तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को दी गई। वे सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। आरोपियों की तलाश में बलरामपुर एवं झारखंड पुलिस जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट