बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 सितंबर। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में तथा डॉ. डी.एन. मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर के सहयोग से साइबर क्राईम एवं यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आमजन को साईबर फ्राड से बचाने एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से जिले में संचालित करीब 680 निजी एवं शासकीय स्कूल एवं कॉलेजों में एक साथ, एक ही दिन जन जागरूकता कार्याक्रम का आयोजन कर करीब 25,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्य वनांचल एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में संचालित स्कूलो में पहुंचकर वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक सामने आने वाले साइबर अपराध से संबंधित जानकारी, अपराधों के तरीके एवं उनसे रोकथम एवं बचाव के आसान तरीके के संबंध में समझाईश दिया गया। छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन साइबर फाड़ होने पर हेल्फ लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इसी प्रकार आमजन को यातायात के नियमों का पूर्णत: पालन करने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाने समय सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा नशे की हालत में वाहन ना चलाने तथा यातायात संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई।
10 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले में संचालित लगभग 680 स्कूल कॉलेजों में स्कूलवार ड्यूटी चार्ट के माध्यम पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रमक का आयोजन कराकर बैनर पोस्टर लगाकर तथा सभी बच्चों को पाम्प्लेट वितरण कर जिले के करीब 25000 से अधिक अत्र-छात्राओं को एक ही दिन में जागरूक किया गया। जिसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड सोनल शर्मा के द्वारा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को वल्र्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र एवं मेडल सौंपा गया।