बलरामपुर
बलरामपुर, 8 सितम्बर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में पीएम जनमन अन्तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के साथ अन्य सभी हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से 9 सितंबर तथा 10 सितंबर को उन्मुखीकरण सह शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत 9 सितंबर को विकासखण्ड बलरामपुर के पस्ता, विकासखण्ड राजपुर के घोरघड़ी, लाउ, सेवारी, बैढ़ी, भदार, विकासखण्ड शंकरगढ़ के खैराडीह, बेलकोना, लडुआ, भोन्दना, जारगीम, परेवा, मनोहरपुर, विनायकपुर, पोड़ी खुर्द, में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 10 सितंबर को विकासखण्ड राजपुर के अमडीपारा, घटगांव, आरा, बादा, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कोठली, करासी, नवाडीह, घुघरीकला, उमको, विकासखण्ड कुसमी के भुलसीखुर्द, अमरपुर, जिगनियां, चुनचुना, पुदांग, चैनपुर, हंसपुर, कोरंधा, जवाहरनगर, सोनपुर, धनेशपुर, नवाडीहखुर्द, सबाग, चरहटकला में शिविर आयोजित होगी