बलरामपुर

तालाब में डूबने से मौत
07-Sep-2024 8:00 PM
तालाब में डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,7 सितंबर। गुुरुवार को राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमदरी झुरही तालाब में 48 वर्षीय शामजी पिता लखन राम नगेशिया के नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने गोताखोरों के मदद से शुक्रवार की दोपहर 24 घंटे बाद मृतक का शव बरामद किया।

घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमदरी की है जहाँ झुरही तालाब में बीते दिन दोपहर 3 बजे 48 वर्षीय शामजी पिता लखन राम नगेशिया अपनी पत्नी के साथ घर के पास ही 100 मीटर दूर झरही तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान शामजी नगेसिया पानी में डूब गया। अपने पति को डूबता देख पत्नी ने आसपास

चीख पुकार करने लगी, परंतु शामजी नगेसिया पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। शाम 7 बजे परिजनों ने राजपुर थाना में घटना की सूचना दी जिसके बाद शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू टीम बलरामपुर की मदद से दोपहर 3 बजे 24 घंटे बाद गोताखोरों ने शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट