बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,7 सितंबर। बीती रात ग्राम पंचायत ठरकी के स्कूल पारा में अपने दल से बिछड़े एक हाथी ने मवेशियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी ने चार को भैसों कुचलकर मार डाला और पांच भैसों को घायल कर दिया है।वहीं एक ग्रामीण के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी लगते ही सामरी विधायक ने मौके का दौरा किया और पीडि़त परिवारों से मुलाकात की और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
घटना शुक्रवार की रात लगभग 10.30 की बताई जा रही है। ग्राम पंचायत ठरकी के स्कूल पारा की है। गरिभा यादव राजेश यादव विजय यादव अवधेश यादव रात में अपने घर पर सो रहे थे तभी अपने दल से बिछड़ा हाथी वहाँ पहुँच गया। हाथी के आहट पर ग्रामीण जग गए और घर के बाहर निकल आये। हाथी को अपने ओर आता देख ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागने लगे तभी हाथी ने घर के बाहर बंधे भैसों पर हमला कर दिया। हाथी इतना गुस्सा में था कि भैसों को कुचलकर व फुटबॉल की तरह पैर से उछाल कर मौत के घाट उतार दिया। गुस्सैल हाथी ने गरिभा यादव राजेश यादव विजय यादव अवधेश यादव में घर के सामने बंधे नौ भैसों पर हमला कर चार को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल है। शेष पांच भैसों को भी बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें किसी का कमर टूट गया तो किसी का पैर टूट गया।वहीं हाथी से बचने भैंस का बच्चा भागकर अपना जान बचाया।हाथियों के द्वारा मवेशियों पर किये जा रहे हमले को देख ग्रामीण काफी शोरगुल के उसे भगाने का प्रयास किया परंतु हाथी इतना गुस्सा में था कि वह लगातार मवेशियों पर हमला करता रहा। अपने दल से बिछड़ा हाथी इतना गुस्सा में था कि मवेशियों को मारने के बाद गरिभा यादव के घर को भी तोड़ दिया।
घटना की जानकारी लगते ही सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के घर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को प्रकरण तैयार कर मुवावजा राशि देने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह,प्रवीण अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल, संतोष पांडे,मनोज बंसल,राजेश यादव सहित एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर वन विभाग के एसडीओ रविशंकर श्रीवास्तव,रेंजर महाजन साहू,डिप्टी रेंजर अशोक शुक्ला,थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।