बलरामपुर

नाबालिक को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
07-Sep-2024 7:50 PM
नाबालिक को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

रामानुजगंज,7 सितंबर। पुलिस थाना अंतर्गत विजयनगर पुलिस चौकी में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की गत 27 अगस्त से मेरी नाबालिक लडक़ी घर से बिन बताएं कहीं चली गई है। प्रार्थी की सूचना पर आधार पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 इसके बाद जब बालिका घर आयी तो महिला पुलिस के द्वारा पूछताछ से पता चला, बालिका ने बताया कि मकबूल उर्फ साहिब के द्वारा भगा ले जाना एवं मेरे साथ बार-बार बलात्कार किया गया। जब यह बात पीडि़ता के द्वारा बताया गया तो पीडि़ता के कथन के आधार पर प्रकरण दर्ज कर स्वास्थ्य जांच के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में पर जेल भेजा दिया गया।


अन्य पोस्ट