बलरामपुर

थाना प्रभारी ने सभी गणेश पूजा समितियों की ली बैठक
07-Sep-2024 7:46 PM
थाना प्रभारी ने सभी गणेश पूजा समितियों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 7 सितंबर। थाना प्रभारी राजपुर भारद्वाज सिंह एवं तहसीलदार राजपुर यशवंत सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में राजपुर क्षेत्र के सभी गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य जनों एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

गणेशोत्सव के संबंध में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के अपील एवं गाइड लाइन जारी करने के बाद के राजपुर थाना परिसर राजपुर में गणेश पूजा करने वाले सभी गणेश पूजा समितियों की बैठक रखी गई। बैठक में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी महत्वपूर्ण गाइडलाइन के बारे में बताया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एवं मुख्य सडक़ों के किनारे स्थित पंडालो के पास बैरिकेट,आरती के समय पुलिस ड्यूटी की मांग समिति द्वारा की गई। तहसीलदार यशवंत सिंह एवं थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने सभी समितियों को विसर्जन इत्यादियों में निर्धारित मापदंडों एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार डीजे बजाने हेतु सभी डीजे संचालकों को समझाइस देते हुए विसर्जन के समय विषर्जन करने के लिए नदी तालाबों में उतरने वालों की सूचीबद्ध कर नदी एवं तालाब में विसर्जन करने हेतु उतरने समझाइस दी गई।

इस दौरान थाना प्रभारी एवं तहसीलदार सहित थाना स्टाफ राजपुर एव वरिष्ठ नागरिक सुरेश सोनी राज बंसल रजत गुप्ता, बबलू यादव अरुण सोनी एवं राजपुर के सभी डीजे संचालक व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट