बलरामपुर

विकास खंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
06-Sep-2024 8:15 PM
विकास खंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस पर नगर की समाजसेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के काका लरंगसाय कम्यूनिटी हाल में विकास खंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डीएन मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में तथा वयोवृद्ध सेवा निवृत्त शिक्षक धनंजय पाठक की अध्यक्षता में और बीईओ सदानंद कुशवाहा, सीएमओ सुधीर कुमार, आर एस एस के मोहन गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश सिन्हा पार्षद अशोक जयसवाल सहित सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

शिक्षक सम्मान समारोह के दरमियान विकासखंड अंतर्गत तत्कालीन सत्र में सेवानिवृत्त हुए 6 शिक्षकों सहित शिक्षा के छेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शासकीय विद्यालयों में सेवारत 23 शिक्षकों एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में सेवारत 16 शिक्षकों को शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डी.एन. मिश्रा ने नगरवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सागर मोती फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि गुरु वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सागर मोती फाउंडेशन विगत कई वर्षों से हम सब शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक धनंजय पाठक ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि रामानुजगंज में मुझे लंबे समय तक शिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला रामानुजगंज में शायद ही ऐसा कोई पुराना घर हो जहां मेरे पढ़ाए विद्यार्थी न हो। आज मुझे सुखद अनुभूति होती है कि जिस निष्ठा एवं समर्पण के साथ मैंने बच्चों को शिक्षा दी आज वे अपने जीवन में सफल है और सैकड़ों विद्यार्थी विभिन्न उच्च पदों पर सेवा दे रहे है मेरी खुशी तब दुगनी और बढ़ जाती है जब मैं उनमें संस्कार भी देखता हूं।

 शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल के नेतृत्व में विगत 25 वर्षों से लगातार शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होते आ रहा है पहले जहां लेपर्ड 21 के नाम से आयोजन होता था वहीं बाद में संस्था का नाम सागर फाउंडेशन फिर सागर मोती फाउंडेशन कर दिया गया है। आयोजित समारोह के दरमियान सभी शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल द्वारा गुरुजनों के सम्मान में प्रतिवर्ष आयोजित किए जा रहे शिक्षक सम्मान समारोह कराए जाने की मुक्त कंठ से प्रसंसा की।

90 वर्षीय नगर के वयोवृद्ध शिक्षक धनंजय पाठक के द्वारा पढ़ाये ऐसे बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी दो पीढिय़ों को उन्होंने पढ़ाया ,आज कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त हो चुके वयोवृद्ध शिक्षक धनंजय पाठक भी बहुत भावुक दिखे। आज कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष सेवा निवृत होने वाले शिक्षकों में कई ऐसे शिक्षक भी थे जिनकी प्राथमिक शिक्षा धनंजय पाठक के मार्गदर्शन में पूरी हुई थी।

रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए प्रहलाद सोनी, शिवरात्रि तिवारी, लाल बिहारी चौबे, बलिराम तिवारी, ब्रह्मा गुप्ता, विजय कुमार चौबे को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

निरंजन कुमार, नंदलाल पैकरा, लालचंद वर्मा, नयन केसरी, काशीनाथ राम, रोशन लकड़ा, संदीप कुमार मिंज, फिरोज अंसारी, अंजय श्रीवास्तव, महेंद्र कश्यप, रामौतार सिंह, मंजू मेहता, लाल बच्चन रवि, मानसरोवर सिंह, अंजलि पटेल, आशुतोष साहू, रामजीत सिंह, जयप्रकाश वारे, कविता सिंह, परमेश्वर प्रसाद, उपेंद्र गुप्ता, शंभू प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार पांडे, राजेश मिश्रा, सुश्री रिया अग्रवाल, कुमारी सोनू पांडे, अजय मेहता, तबस्सुम बेगम, शकुंती कुमारी, विनय केसरी, सबरीन खान, प्रियंका राज, प्रभा लाकड़ा, मानसी केसरी, ज्योति विश्वकर्मा, तारा देवी, सतीश प्रसाद सिन्हा, तनवीर आलम, रोहित गुप्ता का सम्मान किया गया।

सागर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश ठाकुर, गिरीश नारायण तिवारी, विपिन पाठक,संजय बर्मन, आनंद पाठक, राजेश्वर कुशवाहा, हरिओम गुप्ता, विकल्प गुप्ता, मंटू ठाकुर,अजय गुप्ता, पार्षद मुकेश जायसवाल, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, अनूप कश्यप, अंकित गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता,विनोद केशरी, जगदीश,आशीष गुप्ता, बालकेश्वर प्रजापति, संजय कश्यप, निशान्त गुप्ता सहित कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह के दरमियान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट