बलरामपुर
बलरामपुर, 4 सितंबर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय फूलीडुमर के प्रधानपाठक द्वारा एक छात्रा से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। जांच में मामला सही पाए जाने पर प्रधानपाठक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
चार दिन पूर्व कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रा को भी खाने को दिया गया था। स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर छात्रा ने प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी से पानी मांगा तो उन्होंने पहले तो गंदा नाली का पानी पीने के लिए बोला। फिर बाद में कहा कि अपना यूरिन पी लो। इससे छात्रा काफी अपमानित हुई।
छात्रा ने घर लौटने के बाद परिजन को मामले की जानकारी दी। इस पर परिजन व सरपंच ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की। इसके बाद बीईओ ने मामले की जांच की और प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा।
छात्रा से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी को कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने निलंबित कर दिया है।
ज्ञात हो कि प्रधानपाठक इससे पूर्व में भी स्कूल में हिडन कैमरा रखने को लेकर विवादों में आ चुके हैं, इस कृत्य के लिए भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।