बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,4 सितंबर। बलरामपुर जिले के सनावल में तेज रफ्तार वाहन ने सडक़ किनारे खड़े मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे को अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया लेकिन रामानुजगंज पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक पियुष कुमार के दादा भबिखन साव ने बताया कि सोमवार की रात बच्चा सडक़ किनारे अपने एक अन्य भाई के साथ बस का इंतजार कर रहा था, तभी एक बाइक सवार युवक मोबाइल में बात करते हुए तेज रफ्तार में आ रहा था और उसने पियुष कुमार को धक्का मार दिया जिसके बाद हम बच्चे को लेकर सनावल हॉस्पिटल गए जहां मरहम-पट्टी करने के बाद रेफर कर दिया गया,उसके बाद हम बच्चे को लेकर रामानुजगंज की तरफ आ रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में सनावल थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।