बलरामपुर

अगस्त का वेतन अविलंब जारी करने शिक्षकों ने ज्ञापन
04-Sep-2024 8:30 PM
अगस्त का वेतन अविलंब जारी करने शिक्षकों ने ज्ञापन

आंदोलन की चेतावनी

कुसमी, 4 सितंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई कुसमी ने मंगलवार को बीईओ दफ्तर पहुंच कर जिले में लंबित  अगस्त का वेतन अविलंब जारी करने  ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई कुसमी के अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा की उपस्थिति में दर्जनों शिक्षकों ने सौंपे गए  ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रकरण का निपटारा नहीं होने के कारण ओपीएस और अन्य प्रकरणों की वजह से जिले के कुसमी विकासखण्ड में भी पदस्थ शिक्षकों का माह अगस्त 2024 का वेतन प्रतिबंधित किया गया है।

आगे ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि उक्त प्रकरणों में समाधान के लिए संबंधित विभाग प्रमुख जिम्मेदार है। जिले भर में पदस्थ शिक्षकों का वेतन प्रतिबंधित किया जाना कदापि उचित नहीं है। हमारे कई शिक्षक भवन निर्माण या व्यक्तिगत ऋण के भार में है। उनका आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

शिक्षकों का माह अगस्त 2024 का वेतन अभिलंब जारी करने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई ज्ञापन सौपा है तथा वेतन विलंब जारी करने की स्थिति में विकासखंड के समस्त शिक्षक साल बंद कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है तथा इसका जिम्मेदार संबंधित विभाग को ठहराया हैं।

वहीं ज्ञापन की प्रतिलिपि बलरामपुर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को दी है।


अन्य पोस्ट