बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 1 सितंबर। पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष आयोजन समिति बलरामपुर के तत्वाधान में पुण्य श्लोक, लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , अध्यक्षता डॉ. अर्चना गुप्ता सहायक अध्यापक राजनीतिक विज्ञान शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, मुख्य वक्ता के रूप में नारायण नामदेव, सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत , विशिष्ठ अतिथि को रूप में उपस्थित सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद राम चुरेंद्र ,कमिश्नर सरगुजा संभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में कोदू राम द्विवेदी नगर संचालक बलरामपुर मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं माता अहिल्याबाई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। सरगुजा संभाग कमिश्नर गोविंदराम चुरेंद्र ने बताया कि सभी के द्वारा प्रेरणा मिलता है। समाज में महिलाओं के प्रति समान में उनके सुरक्षा आत्म निर्भर के बारे में बताया गया।
लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी मृत्यु होने के बाद भी आयु उनके जीवन से बड़ी होती है। एकल गीत में जो भाई गाना गाए ओ धर्म के लिए समाज के लिए जिए वह गीत हमे प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर डॉ. अर्चना ने अहिल्या बाई के संपूर्ण जीवन के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता नारायण नाम देव ने अहिल्या बाई होलकर के किए गए कार्यों के बारे में, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं मुगल शासन द्वारा तोड़े गए विभिन्न मंदिरों के जीर्णोद्धार में उनकी भूमिका के बारे में बताया।
इस अवसर पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल एवं सुभाष जायसवाल, आत्मशरण उपाध्याय , उधम सिंह,ओमप्रकाश जायसवाल,राजेंद्र त्रिपाठी,संजीत गुप्ता,कमलेश परमार,नवनीत सिंह उमेश ओझा,प्रदीप जायसवाल सभी सहयोगी एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, माताएं बहने एवं जिला वासी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।