बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 अगस्त। नगर पंचायत रामानुजगंज के 15 वार्डों में संचालित 15 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 13 आंगनबाड़ी केंद्र अपने स्वयं के सुविधायुक्त भवन में संचालित हो रहे हैं। नगर के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों को नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की विशेष पहल पर सुविधायुक्त करते हुए प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया गया है।
गौरतलब है कि पहले जहां एक ओर अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किराए के एक कमरे से हुआ करता था, वहीं यहां आने वाले बच्चों की संख्या भी बहुत कम हुआ करती थी, परंतु अब नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के प्रयास से शहर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन खुद के सुविधायुक्त भवन में होने से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 से 30 बच्चे नियमित रूप से पहुंच रहे हैं। मातृशक्ति को मिलने वाली योजनाएं भी अब व्यवस्थित रूप से संचालित होने लगी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की कड़ी मेहनत एवं बेहतर व्यवस्था के कारण आज बड़ी संख्या में पालक अपने बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र में भेज रहे हैं।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के तत्कालीन कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने कार्यकाल के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया था, उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के लिए जहां अपनी बेटी को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा, वहीं उनके द्वारा लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाता रहा, उन्होंने रामानुजगंज के आंगनबाड़ी केंद्रों की सराहना भी की थी।
आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधरी तो यहां नगर के संभ्रांत घरों के बच्चे भी पहुंचने लगे हैं, वहीं नगर के कई अधिकारी कर्मचारियों के बच्चे भी आंगनबाड़ी केद्रों में जा रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों को उत्साह के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में लेकर आते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे कार्यकाल के दौरान नगर में दस आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन स्वीकृत हुए एवं समय सीमा पर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण हुए। नगर पंचायत के पार्षदों एवं नागरिकों के सहयोग से हम सबका प्रयास रहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्ले स्कूल के रूप में विकसित हो एवं छोटे बच्चों को आकर्षित करने के अनुरूप यहां व्यवस्थाएं हम बना सके। आज मुझे बहुत खुशी है कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चे नियमित रूप से अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं। अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर रूप से संचालित करने वाली सभी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका बहनों की भी सराहना की।