बलरामपुर
संतान की दीर्घायु के लिए रखा व्रत
26-Aug-2024 8:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजनगर, 26 अगस्त। महिलाओं ने संतान की दीर्घायु के लिए हलषष्ठी (हरछठ) का व्रत रखा एवं पूजा-अर्चना की।
श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म भाद्रकृष्ण पक्ष के छठ के दिन हुआ था। बलराम का शस्त्र हल है, इसलिए इस दिन महिलाएं हल चले हुए जमीन में नहीं चलती और उसमें उत्पन्न अनाज को नहीं खाती।
इस दिन महिलाएं भैंस के दूध, दही, घी एवं तालाब में उपजा पसहर चावल खाकर व्रत पारणा करती हंै। मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे