बलरामपुर

लंबे समय से गैरहाजिर 2 आरक्षक बर्खास्त
25-Aug-2024 10:23 PM
लंबे समय से गैरहाजिर 2 आरक्षक बर्खास्त

बलरामपुर, 25 अगस्त। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा कर्तव्य से लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 2 आरक्षकों पर बर्खास्त की कार्रवाई की गई है।

जांच में पाया गया कि वह अनुपस्थित बगैर  सूचना के रहते हैं। बर्खास्त की किए गए आरक्षक आरक्षक क्रमांक 603 दिलीप कुमार जिसकी पदस्थापना रक्षित केंद्र बलरामपुर तथा आरक्षक क्रमांक 1141 नन्हे सिंह दर्रों पदस्थापना थाना सनवाल को सेवा से बर्खास्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा मनमाने वह स्वेच्छा -पूर्ण  तरीके से गैरहाजिर  होने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि अनाधिकृत गैरहाजिर होने वाले पर संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट