बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजनगर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार बैगलेस डे पर विद्यालय में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को आसमानी बिजली (वज्रपात), चक्रवात एवं आंधी तूफान से होने वाले खतरे से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
इस दौरान विकासखण्ड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक योगेश साहू ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने की घटनाये हो रही है। इससे बचने के लिए थोड़ी सावधानी बरती जाये तो इसके खरते से बचा जा सकता है। सबसे पहले यह कि आप आंधी तूफान में बाहर न निकलें, यदि आप खुले में है तो शीघ्र किसी पक्के मकान में आश्रय ले। ऊंचे वृक्ष, बिजली खंभे आसमानी बिजली को आकर्षित करते हैं, उनके नीचे खड़े न रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें। समूह में न खड़े हो बल्कि अलग अलग खड़े रहें। सफर के दौरान वाहन में ही बनें रहें। बाहर रहने पर घातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें, जहां हैं वही रहें ख्याल रहें दोनों पैरों के नीचे सुखी चीजें जैसे लकड़ी प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें।
दोनों पैरों को आराम से सटा ले एवं दोनों हाथों को घुटने पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ तथा संभव झुका ले तथा सिर को जमीन में न सटाएं। बचाव के लिए बच्चों को मॉक ड्रिल कराया गया।
शिक्षक रघुनाथ जायसवाल के द्वारा बच्चों के सुरक्षा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 181, एम्बुलेंस 108, फायर बिग्रेड 101, आपदा प्रबंधन 1078 इत्यादी नंबरों जी जानकारी दी गयी। मौके पर विद्यालय के प्रधानपाठक बी आर हितकर, महेन्द्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह सहित छात्र छात्राये उपस्थित रहे।