बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 अगस्त। रामानुजगंज के टाउन हॉल में शनिवार को साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के सदस्य एवम वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में समाज की बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर उपस्थित समाज के अनेक पदों पर पदस्थ लोगों को शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिसमें साहू समाज के करीब 800 की संख्या में सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा भगवान शंकर एवं माता कर्मा की दीप जलाकर एवं पूजा-अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि साहू समाज का जिला में इस तरह का आयोजन रामानुजगंज में पहली बार है जो कि हमारे समाज के लोग एक दूसरे से मिलने से निश्चित रूप से समाज के प्रति एक दूसरे के सहयोग से समाज चलेगा तथा इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अंकित गुप्ता, हरिओम गुप्ता ,पवन गुप्ता, सुमित गुप्ता, विवेक गुप्ता, मनोज गुप्ता ,विवेकानंद गुप्ता ,राकेश गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें देर रात तक सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया ।
सम्मानित होने वालों में किशुन गुप्ता पूर्व पार्षद , संतोष गुप्ता ,किरण गुप्ता ,पार्षद अनीता गुप्ता, पार्षद शर्मिला गुप्ता, मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, सचिव बी डी लाल गुप्ता ,जनपद उपाध्यक्ष अभिनव गुप्ता, इंजीनियर सुमित गुप्ता ,डॉ. सुनील गुप्ता ,डॉ. शरद चंद्र गुप्ता ,डॉ. अनामिका गुप्ता ,डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. प्रियंका, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. उन्नति गुप्ता ,डॉ. स्वाति गुप्ता, नैंसी गुप्ता, नीलू गुप्ता, वर्षा रानी, पीयूष गुप्ता, पवन गुप्ता सभी सम्मानित होने पर समाज के युवा प्रकोष्ठ को दिल से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन हरिओम गुप्ता के द्वारा किया गया एवं आभार अंकित गुप्ता के द्वारा किया गया ।