बलरामपुर

रामचरितमानस पाठ पूर्ण, हरि नाम संकीर्तन
18-Aug-2024 11:08 PM
रामचरितमानस पाठ पूर्ण, हरि नाम संकीर्तन

रामानुजगंज, 18 अगस्त। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान मंडली के द्वारा श्री रामचरितमानस पाठ पूर्ण के अवसर पर हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरि नाम संकीर्तन में उपस्थित रहे। 24 घंटे के आयोजित धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

 गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष हनुमान मंडली के द्वारा रामचरितमानस पाठ के पूर्ण अवसर के पर 24 घंटे का हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन हनुमान मंडली के द्वारा किया गया। शनिवार सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ हरि नाम संकीर्तन रविवार सुबह 9.30 बजे समाप्त हुआ इसके बाद रुद्राभिषेक हवन पूजन का भी आयोजन हुआ।

 धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल,एस पी निगम,अरुण केसरी,रामेश्वर केशरी,अजय गुप्ता, प्रताप राम गुप्ता, धनंजय मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, नारायण सिंह, आशीष गुप्ता, अंकित गुप्ता,अमन गुप्ता, शिवनारायण सिंह निक्कू केसरी मिथिलेश यादव अर्पित तिवारी, एसएन यादव, प्रतीक गुप्ता, कृष्ण गुप्ता सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट