बलरामपुर

नागेश्वर धाम में पूजा करने उमड़े श्रद्धालु
09-Aug-2024 10:23 PM
नागेश्वर धाम में पूजा करने उमड़े श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 9 अगस्त। रामचंद्रपुर विकासखंड के कालिकापुर गांव में नागेश्वर धाम में नाग देवता की पत्थर से निर्मित एक प्राचीन मूर्ति है, साथ ही यहां शिवलिंग भी स्थापित है। यहां पूजा करने श्रद्धालु उमड़े।

 कालिकापुर सहित हरिहरपुर रामचंद्रपुर छतरपुर नीलकंठपुर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की गहरी आस्था है। सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं।

स्थानीय विधायक और मंत्री रामविचार नेताम ने यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था, साथ ही बोरिंग भी कराया था, लेकिन यहां पानी की सुविधा नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि यहां मंदिर और शेड निर्माण के साथ ही पानी के लिए भी सुविधा कराया जाए, जिससे यह धाम बेहतर हो सके।

कालिकापुर गांव के रहने वाले श्रद्धालु बंधू राम ने बताया कि 2015 में सावन के महीने में वह अपने दोस्तों के साथ यहां जंगल में खुखड़ी लेने आए थे, उसी दौरान सडक़ पर नाग देवता के दर्शन हुए। स्थानीय लोगों ने उसी रात से इस स्थान पर भजन शुरू कर दिया, वहीं से फिर यहां मंदिर का स्थापना हुआ, तब से लोग हर साल सावन सोमवार और नागपंचमी पर यहां पूजा-पाठ कर रहे हैं।

श्रद्धालु विजय यादव ने बताया कि यहां नाग देवता के दर्शन के पश्चात रात को एक मित्र को सपना आया कि यहां शिवलिंग भी है, हमने रात में ही इसी जगह से शिवलिंग खोजा और चबूतरा निर्माण कर दिया। शिवलिंग की स्थापना हुई। पंडित को बुलाकर हमने यहां प्राण-प्रतिष्ठा करा दिया। यहां खजूर के पेड़ के नीचे हमें शिवलिंग मिला था,हम लोग यहां पूजा-पाठ शुरू कर दिए। पूर्वज बताते हैं कि पहले यहां मार जाति के लोग रहते थे।


अन्य पोस्ट