बलरामपुर

तहसीलदार के आदेश की अवहेलना
09-Aug-2024 10:12 PM
तहसीलदार के आदेश की अवहेलना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 9 अगस्त। तहसीलदार के आदेश की अवहेलना का मामला सामने आया है।

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत बसंतपुर के ग्रामीणों द्वारा जन समस्या निवारण शिविर में आवेदन दिया गया कि बसंतपुर में स्थित खसरा नंबर 602 रकबा 0.71 हेक्टेयर भूमि में दिनेश यादव, अनिल यादव एवं पवन अग्रवाल बसंतपुर के द्वारा अतिक्रमण किया गया है,जिसको तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए।

मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार वाड्रफनगर डॉक्टर मोहनलाल भारद्वाज के द्वारा हल्का पटवारी को भेज कर प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया गया। हल्का पटवारी द्वारा पंचनामा पटवारी प्रतिवेदन न्यायालय तहसीलदार वाड्रफनगर में जमा किया गया, जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा उन तीनों के ऊपर उस भूमि पर स्थगन आदेश जारी किया गया एवं ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव भी पारित किया गया कि उक्त जमीन पर स्टाप डैम एवं छठ घाट निर्माण कराया जाना है, तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए,किंतु दिनेश यादव द्वारा ट्रैक्टर से जोताई करवाकर उसमें धान का रोपाई करवाया गया एवं अनिल यादव एवं पवन अग्रवाल के परिवार द्वारा ट्रैक्टर से जोताई कराकर उसमें धान का रोपाई करवाया जा रहा है।

 इसकी सूचना तहसीलदार को दी गई, जिसे संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार के द्वारा बसंतपुर थाने को अवगत कराया गया। बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ट्रैक्टर से जोताई एवं रोपाई करवाया जा रहा था, वहां से ट्रैक्टर एवं लेबरों को स्थगन आदेश का हवाला देकर काम को रुकवा दिया गया, फिर भी उसमें धान का रोपाई करवाया गया।

तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी को भेज कर पटवारी प्रतिवेदन मंगाया गया। पटवारी द्वारा पंचनामा एवं पटवारी प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि उक्त जमीन में जोताई कराकर धान रोपाई की गई है, अतिक्रमणकारी किसी के आदेश को नहीं मानते।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इनके ऊपर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जाकर कलेक्टर  बलरामपुर को अवगत कराएंगे।


अन्य पोस्ट