बलरामपुर

किसानों को रागी, उड़द और अरहर बीज वितरित
08-Aug-2024 9:10 PM
किसानों को रागी, उड़द और अरहर बीज वितरित

रामानुजगंज, 8 अगस्त। तातापानी सहकारी समिति क्षेत्र के ग्रामीणों को आज कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत रागी, उड़द और अरहर का बीज वितरण किया गया।

राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत किसानों को नि:शुल्क और अनुदान के तहत बीजों का वितरण किया गया है।  इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निर्मला पॉल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निर्मला पॉल ने बताया कि शासन की योजनाओं के तहत कृषि विभाग के द्वारा आज तातापानी सहकारी समिति में टोटल 58 किसानों को रागी, उड़द और अरहर का बीज वितरण किया गया।

 इससे किसानों के मन में उत्साह देखने को मिल रहा है।


अन्य पोस्ट