बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 अगस्त। जिले के रामानुजगंज के ऑटो चालक वर्षों से टेंपो स्टैंड की मांग कर रहे हंै। स्टैंड न होने के कारण वाहनों के संचालन को लेकर समस्या खड़ी हो रही है। स्थाई ऑटो स्टैंड न होने के कारण जाम की भी स्थिति बनी रहती है।
इस मामले में रामानुजगंज के एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व ऑटो चालकों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। स्टैंड के लिए अभी जगह देखी जा रही है। तहसीलदार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही ऑटो चालकों की मांगे पूरी की जाएगी।
दरअसल, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण वाहनों के संचालन को लेकर समस्या खड़ी हो रहीं है। वर्षों से यहां के टेंपो चालक स्टैंड की मांग कर रहे हंै। इससे पूर्व लरंगसाय चौक के समीप वाहन खड़ा किया करते थे। यातायात कार्यालय बनने के बाद इन्हें यहां से हटा दिया गया। वर्तमान में अब जेल रोड के समीप अपनी वाहनों को खड़ा कर रहे हंै। जिसके मद्देनजर बीते दिनों रामानुजगंज एसडीएम के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा गया है।
ऑटो चालक सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि, आज यातायात कार्यालय जो बनी है। हमलोग पहले यहीं पर अपनी ऑटो को खड़ा करते थे।
यातायात कार्यालय बनने के बाद हमलोग यहां से खाली करके जेल रोड के समीप वाहन खड़ी कर रहे हंै। अब यहां पर भी मिठाई दुकान खुलने के बाद हमें दिक्कत हो रही है। हमलोगों का स्थाई व्यवस्था किया जाना चाहिए। हमारी जीविका इसी ऑटो से है। इसको लेकर हमलोगों ने एसडीएम के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा है।