बलरामपुर

सरकारी कर्मी की लाश घर में मिली, जांच
06-Aug-2024 10:23 PM
सरकारी कर्मी की लाश घर में मिली, जांच

बलरामपुर, 6 अगस्त। रामानुजगंज जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश उसके कमरे में मिलने से पूरे नगर में सनसनी फैल गई।

जानकारी मिली है कि मृतक का नाम सुशील बखला था, जो जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम घुटराडीह का निवासी था और रामानुजगंज के वार्ड क्र. 13 में किराए के मकान में रहता था।

लोगों से यह भी जानकारी मिली है कि वह कल नशे की हालत में देखा गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहाँ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विवेचना में जुट गई।  मौत की वजह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई है। हालांकि पुलिस के साथ विभागीय कर्मचारी व परिजन भी मौके पर मौजूद थे एवं पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट