बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 अगस्त। वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत गत 20 दिनों से अपने दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी ग्राम छतवा में ग्रामीणों के बस्ती में तीन लोगों एवं एक घर शिवपुर का तोडफ़ोड़ करते हुए फसल को भी नुकसान पहुंचा रहा है। घटना स्थल पर वन अमला पहुँचकर हाथी को जंगल की ओर भगाने के कोशिश में लगे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग बीस दिनों से अपने दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम छतवा के ग्रामीण बस्ती में घुसकर चार ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए गांव में ही इधर से उधर घूम रहा था,जिससे ग्रामीणों को खेती किसानी करने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बीती रात यह हाथी वन विभाग के निवासरत कर्मचारियों के कैंपस में एक घंटा तक विचरण करता रहा उसके बाद कर्मचारियों ने इस हाथी को जंगल की ओर भगाने में सफल हुए।
ज्ञात हो कि अपने दल से बिछड़ा हुआ यह हाथी 20 दिनों में अभी तक 5 लोगों की जान ले चुका है जिसमें एक ग्राम धमनी, एक अनिरुद्धपुर तथा 3 झारखंड के लोगों को मार चुका है।
ग्राम छतवा में ही निवास कर रहे डिप्टी रेंजर साधु शरण दुबे ने बताया कि उक्त हाथी वर्तमान में भी ग्राम छतवा के जंगल में ही घूम रहा है। वन विभाग का पूरा टीम हाथी पर निगरानी रखा हुआ है। हमलोग लगातार ग्रामीणों को हाथी से सतर्क रहने की समझाईश दे रहे हैं।