गरियाबंद

सावन के तीसरे सोमवार को भूतेश्वरनाथ में भक्तों का तांता
05-Aug-2024 8:42 PM
सावन के तीसरे सोमवार को भूतेश्वरनाथ में भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 अगस्त। विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर नाथ मन्दिर में सावन के पवित्र महीने की तीसरे सोमवार को भूतेश्वरनाथ मन्दिर में  भगवान शिव का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में दूर दूर से बोल बम कावंरियों का लगा तांता।

सुबह से देर शाम तक लोग दुग्ध अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। मरौदा भूतेश्वर नाथ में बाहर से आ रहे दर्शनार्थी की पुलिस द्वारा  सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम की गई है।

जानकारों की माने तो, भूतेश्वर नाथ महादेव जागृत माने गए हैं, क्योंकि साल दर साल यहां स्थापित शिवलिंग का आकार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय में भूतेश्वरनाथ का आकार 80 फीट से अधिक पहुंच चुका है। यही वजह है कि इस शिवलिंग के दर्शन करने के लिए देश के साथ विदेशी नागरिक भी गरियाबंद पहुंचते हैं।


अन्य पोस्ट