बलरामपुर

गाज से मां-बेटे व 10 मवेशियों की मौत
02-Aug-2024 8:12 PM
गाज से मां-बेटे व 10 मवेशियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 2 अगस्त। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में गाज से अलग-अलग जगह मां-बेटे और 10 मवेशियों की मौत हो गई।

जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरती कलाँ निवासी वर्तमान सरपंच जलोधर जगते के बड़े भाई अपने मवेशी व बकरी को लेकर चराने ग्राम पंचायत शिवरी के ईमली पारा में अपने खेत में चरा रहे थे कि अचानक मौसम बदला और गाज गिरने से 2 मवेशी 8 बकरी की मौके पर मौत हो गई, वहीं रामनाथ भी बेहोश हो गए थे।

दूसरी ओर ग्राम पंचायत शारदापुर में दोपहर के समय ग्रामीण अपने खेतों में रोपा लगा रहे थे, तभी  अचानक गाज गिरने से 62 वर्षीय माँ धनबसिया व 27 वर्षीय  पुत्र हिमाचल की मौत हो गई।

उक्त दोनों खेतों में ही काम कर रहे थे कि काम करते समय तेज बारिश होने लगी। मां और बेटा दोनों एक ही छाता के नीचे आकर बैठ गए। बैठने के दौरान गाज गिरने से माँ और  बेटे दोनों बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने बेहोश देखकर तुरन्त दोनों घायलों को अपने  निजी वाहन से सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर  लाए, जहाँ डॉक्टरों ने मां बेटे को  मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट