सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 1 अगस्त। उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय उदयपुर 5 साल तक के बच्चों गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माता को आंगनबाड़ी में पूरक पोषक तत्व रेडी टू ईट खाद सामग्री जुलाई माह का वितरण किया जा रहा है, जो अत्यंत खराब बदबूदार है जिसे आठ सेक्टर केदमा ,खमरिया, सालही ,डाडगांव , सलका सेक्टर के आंगनबाड़ी में वितरण किया जा रहा है।
जिस स्थिति में गोदाम में पोषक तत्व रेडी टू ईट को रखा गया है। गंदगी बदबू नाक बंद करके अंदर घुसने की स्थिति में है, ऐसे में छोटे बच्चों गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माता को आंगनबाड़ी में खिलाया जा रहा है, जिससे बच्चों खाने के बाद स्वास्थ्य में बुरा प्रभाव पेट खराब, फूड प्वाइजन जैसी मामले हो सकते हैं।
इस संबंध में जब आंगनबाड़ी गोदाम प्रभारी श्रीनाथ सिंह ने बताया कि छत से पानी सिपेज हो रहे हैं और जमीन नीचे गीला है जिस वजह से भी खराब हो रहे हैं रायगढ़ बीज निगम से रेडी टू ईट सप्लाई किया जा रहा है, जैसा वहां से आया उसी को वितरण किया जा रहा है। पिछले माह रेडी टू ईट नहीं आया था लेट से आने कारण कुछ रेडी टू ईट,आटा पोषक तत्व खराब है उस पैकेट को अलग कर दिया गया है।
इस संबंध में परियोजना अधिकारी दयामनी खजूर से बयान लेना चाहे तो उनके द्वारा बाईट देने से साफ मना कर दिया और उठकर चल दिए इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी किस तरह से छोटे बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास जिला परियोजना अधिकारी जेआर प्रधान ने बताया कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है । रेडी टू ईट में इस तरह से खराबी है तो जांच करवाता हूं। बच्चों के खाने की चीज गुणवत्ता जांच कर बेहतर तरीके से रखा जाए और संबंधित कार्यालय को चि_ी जारी करता हूं।