बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,27 जुलाई। वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्हरिया के खरा टोला में वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर कोटरी को मारने के जुर्म में पिता एवं पुत्र को उनके घर से मांस व काटने वाले हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गम्हरिया के खरा टोला निवासी राम उसका पुत्र अशोक दोपहर के समय अपने घर में थे।
उसी समय लगभग 1 बजे उनके घर के बगल से गुजर रहे जंगली जानवर कोटरी पुत्र को नजर आया, तभी उसने बिना देर किए डंडा से कोटरी को मार गिराया। फिर मरे हुए कोटरी को पिता-पुत्र दोनों ने मांस खाने के दृष्टि से टांगी से काट कर मांस घर में रख लिया। उक्त खबर जब वन विभाग को पता लगी तो तत्काल वन अमला पिता-पुत्र दोनों को घर से हथियार सहित कोटरी का मांस भी बरामद करते हुए धारा 1972 के 09 एवं 50, 51 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।