धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जुलाई। गोकुलपुर के सत्संग भवन में मध्याह्न भोजन परोसने वाली रसोइयों की धमतरी में 14 जुलाई को बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार को चुनावी जनघोषणा याद दिलाने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि को तत्काल पूरा नहीं किया तो 15 अगस्त के बाद आंदोलन शुरू होगा।
प्रदेशाध्यक्ष नीलू ओगरे की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ छग की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक मध्याह्न भोजन परोसनी वाली मध्याह्न भोजन रसोइयों से किया गया वायदा सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया है, जबकि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने अपनी जनघोषणा पत्र में रसोइयों के मानदेय में 50 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी। सरकार के कार्यकाल को 6 महीने बीत गया, लेकिन 100 दिन का वादा विष्णुदेव साय सरकार ने पूरा नहीं किया है। श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश महासचिव चुम्मन लाल साहू ने अल्टीमेटम दिया कि 15 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो धमतरी समेत प्रदेशभर में मध्याह्न भोजन रसोईया आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में धमतरी जिलाध्यक्ष मीना साहू, जिला सचिव दुर्गा सोनी, संगीता साहू, पिंकी गायकवाड़, कामिनी साहू समेत बड़ी संख्या में रसोईया मौजूद रहे।