दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जुलाई। नाबालिग से रेप का मामला गर्भवती होने पर सामने आया। आज आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता की माता ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्ष की नाबालिग बेटी के पेट में दर्द होने पर वह उसे हॉस्पीटल लेकर गई, जहां डॉक्टर द्वारा गर्भवती होना बताए जाने पर पीडि़ता से पूछताछ करने पर बताई कि राज नामक लडक़े के द्वारा रेप किया गया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि, 4,5(जे)(2), 6, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल आरोपी राज की पता तलाश में लग गई।
आरोपी मोहम्मद एजाज अली उर्फ राज सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में आज जेल भेजा गया है।