दन्तेवाड़ा
बिजली कटौती और दाम में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
09-Jul-2024 10:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किरंदुल, 9 जुलाई। सोमवार को बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किरंदुल बस स्टैंड में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य सरकार बिजली बिल बढ़ा कर गरीबों को परेशान कर रही है। जब देखो तब बिजली चली जा रही है कट रही है। अंधेरा छा जा रहा है। यह किस तरह शासन चल रहा है। जीवन व्यवस्था बिगड़ चुका है। हमारे शासनकाल में बिजली बिल बढ़ा नहीं बल्कि घटाया। लोगों को छूट दिया। हमारे शासनकाल में हर परिवार को 40000 से 50000 बचत करवाया गया। यह कोई साधारण बात नहीं है। पहले से आ रही व्यवस्था कायम रखना चाहिए था। आगे कहा कि जो बिजली बिल बढ़ा है, उसे तत्काल वापस लिया जाए। नहीं तो उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जवाबदारी छत्तीसगढ़ सरकार की होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे