राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा जारी है। कथा सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा पंडाल के आसपास पाकेटमार गिरोह के एक पुरूष व 3 महिला समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। वहीं पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी न कर कथा पंडाल के आसपास वाहन खड़ी करने वाले 30 वाहन चालकों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पांडेय के निर्देशन में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आदतन बदमाश पाकेटमार गिरोह के सदस्य गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा के पंडाल के आसपास पाकेटमारी की घटना कारित करने घूम रहे हैं।
सूचना पर सायबर टीम द्वारा श्रद्धालुओं का पाकेटमारी करने की कोशिश करने वाले अजीत सौरा (19) पंडरिया, वनिता मोरे (35), सनिता सोनटेके (40) एवं प्रियांशी कामले (45) सभी खेड़ागांव नागपुर निवासी को पकडक़र थाना लाकर चारों व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। वहीं चिन्हांकित किए वाहन पार्किंग स्थलो पर वाहन खड़ी न कर कथा पंडाल के आसपास वाहन खड़ी करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के उपर एमव्ही एक्ट की कार्रवाई किया गया है।