रायपुर

स्टेशन के प्री पेड आटो चालक हड़ताल पर
20-Jun-2024 4:35 PM
स्टेशन के प्री पेड आटो चालक हड़ताल पर

रायपुर, 20 जून।रेलवे स्टेशन के  प्री पैड ऑटो यूनियन ने हड़ताल कर दी है।  पार्किंग ठेकेदार शुल्क लेने के विरोध में सुबह करीब साढ़े 3 सौ ऑटो के पहिए थमे । वसूली बंद करने की मांग को लेकर वे स्टेशन अधीक्षक, डीआरएम  का घेराव करेंगे। सुबह से आटो बंद रहने से ट्रेन से आकर रायपुर शहर में जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


अन्य पोस्ट