राजनांदगांव

ई-रिक्शा चालक से लूट करने वाले गिरफ्तार
11-Jun-2024 4:32 PM
ई-रिक्शा चालक से लूट करने वाले गिरफ्तार

 शिकायत के दो घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जून। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेवरतला जिला बालोद निवासी हितेश कुमार साहू 9 जून को अपने ई-रिक्शा से मोहारा बायपास से होते हुए जेवरतला जा रहा था। वह खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था, तभी उसी समय एक्टिा स्कूटी में सवार एक महिला व एक पुरूष मिले। उक्त एक्टिवा स्कूटी को पुरूष चला रहा था, जो अपनी एक्टिवा स्कूटी को प्रार्थी के ई-रिक्शा के सामने खड़ा कर प्रार्थी को जबर्दस्ती हाथ-मुक्का से मारपीट व गाली-गलौज करते प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे मोबाइल सिम लगा और नगदी 2 हजार रुपए को लूटकर स्कूटी सहित दोनों भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध कायमी के 2 घंटे के भीतर ही घटना में शामिल महिला एवं पुरूष राजेन्द्र राजपूत 28 साल निवासी दुर्गा चौक को गिरफ्तार कर मोबाइल और 2 हजार रुपए को बरामद किया गया। साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कूटी को जब्ती किया गया।


अन्य पोस्ट