जान्जगीर-चाम्पा

बारिश से पहले अवैध भंडारण, 200 ट्रक रेत जब्त
08-Jun-2024 2:18 PM
बारिश से पहले अवैध भंडारण, 200 ट्रक रेत जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 8 जून। जिले के शिवरीनारायण में तहसीलदार ने एक प्लाट पर छापा मारकर अवैध भंडारण का 200 ट्रक रेत जब्त किया है।

बारिश के पहले कई जगहों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर खनिज विभाग से अनुमति ली गई है लेकिन वहां पर जितने की अनुमति ली गई है, उससे अधिक भंडारण किया जा रहा है। इस पर खनिज व राजस्व विभाग पेट्रोलिंग कर लगातार छापामारी भी कर रही है। इसी कड़ी में शिवरीनारायण के तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने अवैध रूप से डंप की गई करीब 200 ट्रक रेत जब्त की है। 


अन्य पोस्ट