दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा किरंदुल सडक़ नवीनीकरण, धूल के गुबार से यात्री परेशान
23-May-2024 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मई। लोक निर्माण विभाग द्वारा दंतेवाड़ा सडक़ का नवीनीकरण कार्य मंथर गति से प्रगति पर है। इसके फलस्वरुप वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस सडक़ का निर्माण एशिया विकास बैंक के वित्तीय सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में सातधार से डामरीकरण कार्य का आरंभ किया गया है। इसके साथ ही सडक़ में पटरी भराव भी जारी है।
निर्माणकर्ता द्वारा सडक़ में पानी का छिडक़ाव नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही पटरी में भी पानी का छिडक़ाव नहीं किया जा रहा है। जिसके फलस्वरुप वाहनों के आवागमन के दौरान बड़ी मात्रा में धूल उड़ती है। इस धूल से मुसाफिरों को सफर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग से पानी के छिडक़ाव की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे